यात्री से मारपीट मामला: एयर इंडिया ने इंडिगो की ली चुटकी, कहा- ‘हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते करने के लिए उठाते हैं’ 

0

विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस को यात्री पर हमले के मामले में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एयर इंडिया ने विज्ञापनों के माध्यम से इंडिगो पर निशाना साधते हुए यात्रियों को अनबीटेबल सेवा (सुरक्षित सेवा) देने का वादा किया है।न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो के कर्मचारियों द्वारा यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने चुटकी लेते हुए सोशल साइट ट्विटर पर विज्ञापन जारी किए हैं।

विज्ञापन में एयर इंडिया ने अनबीटेबल सेवा (बिना किसी नुकसान के सेवा) देने का वादा किया है, इस विज्ञापन में ‘बीट’ शब्द का रंग नीला है, जो कि इंडिगो का (विषय रंग) थीम कलर है।

वहीं, दूसरे विज्ञापन में एयर इंडिया के ट्रेडमार्क महाराज को दिखाया गया है और लिखा गया है ‘हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते करने के लिए उठाते हैं।’ 

हालांकि ट्वीट वायरल होने के बाद एयर इंडिया द्वारा इसे बाद में हटा लिया गया।

क्या है मामला?

दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के दो कर्मचारियों ने 53 साल के यात्री से बदसलूकी, धक्कामुक्की और मारपीट का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयरलाइन ने दोनों आरोपी कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि इस घटना के बाद विमानन कंपनी ने यात्री से माफी मांगी।

यह वाकया 15 अक्टूबर का है और यात्री की पहचान राजीव कात्याल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 15 अक्तूबर को यात्री राजीव कात्याल के साथ कर्मचारियों ने मारपीट की है। एयरलाइन कर्मियों ने आरोप लगाया था कि यात्री ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू का कहना है कि डीजीसीए से रिपोर्ट तलब की है।

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अशोक गजपति राजू ने कहा कि ‘मैंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की निगरानी एजेंसी डीजीसीए से इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है, किसी तरह की हिंसा दुखद है। वहीं, इंडिगो ने कहा कि दोषी कर्मचारी को तुरंत निकाल दिया गया।

इंडिगो ने ट्वीट कर कहा कि हम राजीव कटियाल (यात्री) के साथ हुई घटना को लेकर माफी मांगते हैं और विश्वास दिलाते हैं उनके साथ हाथापाई करने वाले कर्मचारी को निकाल दिया गया है। इंडिगो एयरलाइन के प्रेसीडेंट और डायरेक्टर आदित्य घोष ने कहा कि मैं दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारे कर्मचारी के द्वारा यात्री के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को स्वीकार करता हूं। मैंने व्यक्तिगत तौर पर यात्री से बात की और माफी मांगी।

IndiGo staff thrash own passenger

IndiGo के कर्मचारियों ने अपने पैसेंजर की जमकर की पिटाई, कंपनी ने बाद में मांगी माफ़ी। ये वीडियो आप को विचलित कर सकता है

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 7 November 2017

Previous articleपूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने ठुकराया आम आदमी पार्टी का ऑफर, AAP ने दिया था राज्यसभा में जाने का प्रस्ताव
Next articleउज्बेक महिला को सेक्ट रैकेट चलाने के आरोप में एक वर्ष की सजा