‘मेरे पास टिकट है देखता हूं कौन रोकता है’, शिवसेना सांसद की एयर इंडिया को धमकी

0

दिल्ली एयरपोर्ट पर मामूली विवाद को लेकर शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर 60 वर्षीय शिवकुमार की 25 बार चप्पल से मारने के बाद रवींद्र गायकवाड़ की कड़ी आलोचना की जाने लगी थी जिसके बाद एयर इंडिया ने उनके विमान से सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद अब शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया को धमकी देते हुए कहा कि ‘मेरे पास टिकट है देखता हूं कौन रोकता है।’

फोटो- ani

आपको बता दे कि सांसद की इस व्यवहार के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के मैनेजर हरिंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा था, ‘एयर इंडिया के कर्मचारी भड़के हुए हैं, इसलिए हम इस सांसद को ब्लैकलिस्ट कर रहे हैं।’ मैनेजर ने बताया था कि गायकवाड़ के खिलाफ दो FIR भी दर्ज कराई गई हैं, एक पीड़ित कर्मचारी की ओर से और दूसरी एयर इंडिया की तरफ से।

इस प्रतिबंध के बाद शिवसेना सांसद और भड़क गए और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी आज 4:15 की फ्लाइट है, देखता हूं कौन रोकता है, मेरे पास टिकट है। अब देखना ये होगा कि वह एयर पोर्ट आकर क्या हंगामा मचाते हैै।

इतना ही नहीं कर्मचारी से माफी मांगने के सवाल पर शिवसेना सांसद ने दिल्ली पुलिस को चुनौति देते हुए कहा कि अगर दिल्ली पुलिस में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए।

Previous article‘Countdown’ has begun, I-T dept warns blackmoney holders ahead of Mar 31 deadline
Next articleShiv Sena MP who thrashed elderly Air India staff dares Delhi Police to arrest him