मुंबई: अभिनेत्री जीनत अमान ने दर्ज कराया बलात्कार का मामला, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान के बलात्कार के आरोपों के सिलसिले में आज मुंबई के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

फाइल फोटो- जीनत अमान

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री ने एक कारोबारी पर पीछा करने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था।समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री ने कल जुहू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) निसार तंबोली ने पीटीआई (भाषा) को बताया कि, ‘जुहू पुलिस थाने में कल रात शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया। मामले को अपराधा शाखा को सौंप दिया गया है, इस संबंध में जांच जारी है।’

बता दें कि, भारत की पहली मिस एशिया रह चुकीं जीनत बॉलीवुड की उन सफल अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो सेक्सी के साथ-साथ खूबसूरत अदाकारा भी हैं। बता दें कि, जीनत अपने बोल्ड अदाओं और ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं। जीनत ने ‘हरे राम हरे कृष्ण’, सत्यम शिवम सुंदरम, ‘हीरा पन्ना’, ‘यादों की बारात’ और ‘डॉन’ जैसी कई सुपर हिट फिल्में की है।

Previous articleINX मीडिया केस: दिल्‍ली हाईकोर्ट से कार्ति चिदंबरम को मिली जमानत
Next articleAAP विधायकों को राहत: ‘संवैधानिक संस्थाओं के जरिए लोकतंत्र का चीरहरण करने में मोदी जी ने महारत हासिल कर ली है’