VIDEO: गैंगरेप की घटनाओं से आहत होकर इस एक्ट्रेस ने BJP से दिया इस्तीफा, कहा- ‘पार्टी में मेरी इज्जत को खतरा’

0

बॉलिवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत के साथ फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री मलि‍का राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि, मलि‍का का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना इस्तीफा देने का कारण बता रहीं है।

दरअसल, मल्लिका ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक नाबालिग मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप व हत्या और उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव गैंगरेप की घटनाओं से आहत होकर अपना इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि जिस पार्टी के विधायक ऐसी घिनौनी वारदातों में शामिल हों और उल्टा पार्टी उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हो ऐसी पार्टी में उनकी भी आबरू को खतरा है।

मल्लिका ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कठुआ और उन्नाव गैंगरेप जैसी घटनाओं को देखते हुए और एक महिला होने के नाते मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

PHOTO- social media

दैनिक भास्कर.कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मलिका ने कहा कि जो पार्टी (BJP) अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए किसी भी जगह हिंदु मुस्लिम दंगे करा सकती है, दलित दंगा करा सकती है वो पार्टी अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए एक महिला को भी प्रयोग कर सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे मेरी आत्मिक अस्मिता को खतरा है इसलिए मैं बीजेपी छोड़कर अपने घर (कांग्रेस) वापस आ रही हूं और घर वापस आने को ज्वाइन करना नहीं कहते। मलिका इससे पहले भी 2014 लोकसभा चुनाव में एक्‍टर रवि किशन के लिए कांग्रेस के पक्ष में भी प्रचार कर चुकी हैं।

बता दें कि, मल्लिका महाराष्ट्र में राज्यसभा सांसद ओम माथुर के साथ भाजपा यूथ विंग के लिए वर्षों से काम कर रही थीं। वे कुछ फिल्मों में काम करने के साथ ही कई फिल्मों की कहानी व गाने भी लिख चुकी हैं।

देखिए वीडियो :

एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने भाजपा से दिया इस्तीफा

कठुआ गैंगरेप-हत्या और उन्नाव की घटना से आहत एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने BJP से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 18 April 2018

 

 

Previous articleHumanity shamed yet again as UP man ‘gifts’ daughter to friends, joins gang rape
Next articleAfter being trolled for dating 18-year-old girl, Milind Soman responds to reports of break-up on ‘money issues’