‘देश छोड़ने’ वाले बयान को लेकर विराट कोहली पर भड़का ये मशहूर एक्टर, कहा- अगली बार बोलने से पहले सोचें

0

एक क्रिकेट प्रशंसक को देश छोड़ने की सलाह देने वाले अपने विवादास्पद बयान पर आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार (8 नवंबर) को रक्षात्मक रवैया अपना लिया। विवादित बयान पर ट्रोल होने के बाद विराट कोहली ने अपनी सफाई में एक ट्वीट किया है। विराट ने कहा कि उन्हें इससे कोई गुरेज नहीं कि सभी को पसंद की आजादी है। प्रशंसकों को उनके बयान को हल्के में लेना चाहिए।

(Reuters Photo)

हालांकि विराट कोहली अपने बयान की वजह से अभी भी फैंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर विराट को काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस के अलावा कई बड़े पूर्व खिलाड़ियों ने भी विराट के बयान की आलोचना की है। खेल प्रशंसकों के साथ-साथ इस क्रम में अब एक अभिनेता का भी नाम भी जुड़ गया है जो विराट के इस विवादित बयान से काफी नाराज है। विराट के इस बयान पर मशहूर एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है।

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में नजर आए अभिनेता सिद्धार्थ ने ट्वीट कर विराट कोहली के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है। सिद्धार्थ ने ट्वीट में लिखा है कि अगर आप किंग कोहली बने रहना चाहते हो तो भविष्य में कुछ बोलने से पहले जरूर सोचें। सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यदि आप किंग कोहली बने रहना चाहते हो तो भविष्य में कुछ बोलने से पहले ये सीखने का समय आ गया है कि द्रविड़ क्या कहेंगे? एक भारतीय कप्तान ने कैसे मूर्खतापूर्ण शब्द कहे।

कोहली ने दी सफाई

आपको बता दें कि देश छोड़ने वाले अपने बयान को लेकर प्रशंसकों के निशाने पर आने के बाद विराट कोहली ने अब मुद्दे को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा है कि सभी को अपने पसंद की आजादी है। कोहली सोशल मीडिया पर उस समय प्रशंसकों के निशाने पर आ गए थे जब उन्होंने एक फैन से कहा था कि यदि वे भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। लेकिन अब विवाद को बढ़ता देख उन्होंने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस पर सफाई दी है।

कोहली ने ट्वीट किया, “मुझे लगता है कि दोस्तों ट्रोलिंग मेरे लिए नहीं है, मैं खुद ट्रोल होते रहना ही पसंद करूंगा। मैंने केवल उस कमेंट में ‘ये भारतीय’ कहने पर बोला था और कुछ नहीं। मैं किसी को भी पसंद करने की आजादी का समर्थन करता हूं। दोस्तों इसे हल्के में लें और त्योहारी मौसम का आनंद लें। प्यार और सभी के लिए शांति।”

क्या है मामला?

दरअसल, विराट सोमवार को अपने 30वें जन्मदिन पर ‘विराट कोहली ऑफिसियल ऐप’ लांच किया था। इस दौरान एक फैन ने उनसे बातचीत में भारतीय टीम के बजाय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम को महत्व दिया था। कोहली का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें वह मोबाइल पर एक मैसेज पढ़ रहे हैं। उन्हें एक प्रशंसक ने लिखा है कि कोहली एक अनावश्यक तव्वजों पाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता। मुझे ये भारतीयों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखने में ज्यादा मजा आता है।

फैन ने लिखा, ‘वह (विराट) एक क्षमता से बढ़ाकर आंके गए बल्लेबाज (ओवर रेटेड बैट्समैन) हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं दिखता। मैं इन भारतीयों की तुलना में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखना पसंद करता हूं।’ इस पर नाराज कोहली ने कहा कि ठीक है तो मुझे लगता है कि आपको भारत में नहीं रहना चाहिए। आप कहीं और जाकर रहिए।

विराट कोहली ने कहा था कि वह आलोचनाओं से निजी तौर पर प्रभावित नहीं होते हैं। लेकिन भारत में रहते हुए यदि कोई भारतीय खिलाड़ियों को पसंद नहीं करता है तो उन्हें देश में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा था,’मुझे इस पर कोई ऐतराज नहीं है कि तुम्हें मेरा खेल पसंद नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता कि तुम्हें इस देश में रहकर दूसरी चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताओं को सही करिए।’

विराट के इस इस विवादास्पद जवाब में बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। ज्‍यादातर लोगों की राय थीं कि विराट को इस क्रिकेटप्रेमी को इस अंदाज में जवाब नहीं देना चाहिए था। विराट की हर जगह उनकी जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर तो विराट कोहली को लोगों ने खूब भला-बुरा कहा है। कई लोगों ने सवाल किया कि हर किसी अपनी पसंद होती है, ऐसे में विराट कोहली कौन होते हैं किसी को देश से बाहर भेजने वाले। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि उनका व्‍यवहार बहुत कुछ राजनेताओं की तरह का था।

 

 

 

Previous articleमध्य प्रदेश: बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो रो पड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह, कांग्रेस का थामा हाथ
Next articleनोटबंदी के 2 साल पर बड़ा खुलासा: ‘काला धन’ और ‘नकली नोट’ खत्म करने के मोदी सरकार के दावों को RBI ने कर दिया था खारिज