भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन की 19 साल की बेटी लापता हो गई है । उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गई है।
पुलिस उपयुक्त धनञ्जय कुलकर्णी ने कहा, “अभिनेता (रवि किशन) ने बंगूरनगर पुलिस थाने में कुछ दिनों पहले एक शिकायत दर्ज करायी है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।”
पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि 44 साल के अभिनेता की बेटी ने अब तक दूसरी बार अपने घर से लापता हुई है।