गुजरात में PM मोदी के मुख्य सचिव रह चुके अचल कुमार ज्योती होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त

0

मोदी सरकार ने अचल कुमार ज्योति को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया हैं, अचल कुमार भारत के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। बता दें कि, अचल कुमार ज्योति नसीम जैदी की जगह लेंगे वह 6 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। जैदी ने 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर अप्रैल 2015 को चुनाव आयोग की कमान संभाली थी।

file photo- अचल कुमार ज्योति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानून मंत्रालय ने मंगलवार(4 जुलाई) को ज्योति के नाम की घोषणा की, ज्योति 6 जुलाई को सीईसी का कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि, 64 साल के अचल कुमार 1975 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं।

ये गुजरात में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्‍यमंत्री कार्यकाल के दौरान मुख्‍य सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही गुजरात में विजिंलेंस कमिश्‍नर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वह 65 वर्ष की आयु तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहेंगे।

इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के पूर्व पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि, गुजरात सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एके जोती नये मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे, भारत को अब स्वतंत्र और स्वच्छ चुनाव को अलविदा कह देना चाहिए।

Previous articleDemolishing cycle track wrong move by UP govt: ex-CM Akhilesh Yadav
Next articleराजस्थान: BJP विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दिया धरना, ‘लव जिहाद’ को पनपाने का लगाया आरोप