संदीप कुमार से जुड़े विवाद में आम आदमी पार्टी के विधायक ने आशुतोष के रुख पर केजरीवाल को पत्र लिख कर कहा पार्टी की कुछ मंडली आम आदमी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रही है।
बिजवासन के विधायक देवेंद्र सहरावत ने इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाले जाने पर भी “आप” के फैसले का विरोध किया था।
सहरावत ने कहा कि स्थिति प्रतिकूल और शर्मनाक हो रही है और कुछ खराब तत्व को दूर करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
सहरावत ने कहा, “मैने महिलाओं के बारे में पंजाब की रिर्पोट्स देखी जिनसे टिकट के वादे पर शोषण किया जा रहा हैं। मैं चंडीगढ़ में ज़मीनी जांच के लिए लोगों से मिल रहा हूं। और दिल्ली में दलीप पांडे ऐसा ही कर रहे हैें।”
उन्होंने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि उन्हे लोगों को बताना चाहिए कि उनका अब भी राजनीति बदलने में विश्वास है।
गौरतलब है कि आशुतोष ने एक ब्लॉग में संदीप कुमार की सीडी का बचाव करते हुए महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू के भी महिलाओं के साथ रिश्ते के बारे में लिखा था।