आम आदमी पार्टी ने जारी किया गोवा चुनाव घोषणा पत्र, महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर जोर

0

आम आदमी पार्टी(आप) ने शनिवार को गोवा विधानसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया जिसमें महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर जोर दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि तटों पर महिलाओं के लिए महिला लाइफगार्ड, चेंजिग कक्ष और शौचालयों को सुनिश्चित किया जाएगा।

भाषा की खबर के अनुसार, महिलाओं के लिए गरिमा का ऐलान करते हुए पार्टी ने कहा कि सामुदायिक न्याय केंद्रों की स्थापना की जाएगी ताकि परामर्श के लिए सुरक्षित, सुलभ और गरिमापूर्ण मंच और निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध हो पाए। पार्टी ने तटीय राज्य में पांच महिला थाने बनाने का वायदा भी किया।

पार्टी ने हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे विश्व स्तरीय बस सेवा, निशुल्क वाई फाई जोन, निशुल्क साफ पानी, और बिजली के बिल को 50 फीसदी तक कम करने का आश्वासन दिया है।

Previous articlePriyanka Chopra hospitalised after accident on ‘Quantico’ set
Next articleRSS working to make Hindu community united and strong: Mohan Bhagwat