दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

0

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को मतों की गिनती होगी।

file photo

सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा AAP ने 46 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। AAP ने सभी मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया है। 9 नए उम्मीदवारों को टिकट मिला है। 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा हाल ही में आप में शामिल हुए कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय को द्वारका से टिकट दिया गया है।

नरेला से शरद चौहान, बुराड़ी से संजीव झा, किराड़ी से ऋतुराज झा और मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को टिकट दिया गया है। आप के अन्य प्रमुख चेहरों में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल शाहदरा से चुनाव लड़े रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है।

वहीं, लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से खड़ी हुईं आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट गौतम गंभीर से हार गई थीं। लोकसभा में आप की तरफ से उम्मीदवार रहे राघव चड्ढा को राजेंद्र नगर से टिकट दिया गया है। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर उन्हें बीजेपी के रमेश बिधुड़ी ने हराया था।

दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) को रिकॉर्ड जीत मिली थी, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर जीत प्राप्त की थी और 3 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी, कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

हालांकि, 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत हुई थी और वोट प्रतिशत के लिहाज से कांग्रेस दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी जबकि आम आदमी पार्टी (आप) तीसरे नंबर पर खिसक गई थी।

Previous articleDelhi Police told to explore options to end Shaheen Bagh blockade, cops told to keep ‘public interest’ and ‘maintenance of law and order’ in mind
Next articleHumiliated on home turf by Australia, skipper Virat Kohli defends change in batting order