पंजाब: चुनाव से पहले ‘आप’को तगड़ा झटका, 86 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

0

सुच्चा सिंह छोटेपुर को आप आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर पद से हटाए जाने के बाद पार्टी में घमासान बगावत शुरु हो गई है। अमृतसर के ज़ोनल इंचार्ज सहित 86 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अमृतसर जोन के प्रभारी गुरिंदर सिंह बाजवा समेत पार्टी के 86 विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है।

पार्टी के जोनल आफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में सभी जिलों से इसी तरह से बड़े स्तर पर इस्तीफे होंगे।  बाजवा ने कहा कि पार्टी संचालकों की मनमानियों से दुखी होकर वह और पार्टी के अन्य पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं।

ऐसे संकेत है कि वे अब नए मोर्चे आवाज़ -ए- पंजाब में शामिल हो जाएंगे जिसमें हाल ही में नवजौत सिंह सिंध्दू शामिल हुए हैं।

 

Previous articleSchool children run risk of backaches and hunchbacks
Next articleNajeeb Jung seeks details of foreign tours of AAP ministers