गुजरात के कच्छ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 10 घायल

0

गुजरात में कच्छ के मांकुवा इलाके के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुजरात
फोटो: ANI

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना भेजी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि सामत्रा गांव के निकट ट्रक और छकडा (ऑटो रिक्शा) में अपराह्न आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleमध्‍य प्रदेश: DIG पर चलती ट्रेन में रेलवे अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
Next articleEngland’s World Cup hero Ben Stokes will be apologising to Kane Williamson for life