गुजरात में कच्छ के मांकुवा इलाके के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना भेजी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि सामत्रा गांव के निकट ट्रक और छकडा (ऑटो रिक्शा) में अपराह्न आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gujarat: 7 dead and 10 injured after an auto collided with a truck near Mankuwa area of Kutch, earlier today. More details awaited. pic.twitter.com/1VyhpMBwzr
— ANI (@ANI) July 15, 2019