उत्तर प्रदेश में आए दिन अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद राज्य में जंगलराज आ गया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि यूपी के शामली जिले के तितोली गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक 65 वर्षीय किसान की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी दी। आदर्श मंडी पुलिस थाने के थानाप्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि किसान करन पाल गुरुवार(18 अक्टूबर) को अपने खेतों की सिंचाई करने गए थे लेकिन वह घर नहीं लौटे।
उन्होंने बताया कि तलाश करने पर पाल का शव उनके खेत पर मिला। शव पर जख्म और चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल, पुलिस हत्याकांड में जमीन को लेकर रंजिश सहित कई बिंदुओं पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है।