देश-दुनिया में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, सड़क हादसों की वजह से देश में हर दिन सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं। इसी बीच बुधवार(18 अक्टूबर) को पंजाब में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मानसा के भीखी के समीप इनोवा-ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए है। थाना भीखी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#Punjab: Six people killed in a road accident in #Mansa
— ANI (@ANI) October 18, 2017
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही यूपी में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में इनोवा कार सवार नौ लोगों की मौत हो गई और वहीं चार लोग घायल बताए जा रहें है। हादसा इतनी तेजी के साथ हुआ कि कार रोड़वेज बस के अंदर जा घुसी, मरने वालो में तीन बच्चे और तीन महिलाएं भी शामिल थी।