तेलंगाना: स्कूल से घर लौट रही 5वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, दो नाबालिग हिरासत में

0

देश में कड़े कानून बनने के बावजूद भी मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन कोई न कोई वारदात हमें शर्मसार कर देती है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। तेलंगाना के जोगु लांबा गडवाल जिले में बुधवार को 12 साल की एक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी तीन नाबालिगों में से पुलिस ने दो को हिरासत में लिया। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अनंतपुरम गांव निवासी पांचवीं कक्षा की छात्रा बुधवार को स्कूल से घर जल्दी लौट आई थी, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले उसके स्कूल में पढ़ाई नहीं हुई, बल्कि खेल का आयोजन होने के बाद छुट्टी हो गई थी। उस समय उसके माता-पिता काम के सिलसिले में गांव से दूर गए हुए थे।

आठवीं कक्षा का एक छात्र और नौवीं कक्षा के दो छात्र लड़की को बहलाकर जबरन पास की झाड़ियों में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया। जब माता-पिता घर लौटे, तो उन्होंने बच्ची को रोते हुए पाया। बच्ची ने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने इस वारदात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि दो आरोपियों ने कुछ महीने पहले भी लड़की का यौन उत्पीड़न किया था। उसके माता-पिता ने दोनों लड़कों को पकड़ा भी था, लेकिन सामाजिक कलंक के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की थी। लड़की के पिता ऑटो-रिक्शा चलाते हैं और मां खेतों में काम करती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को) के तहत मामला दर्ज किया है।

Previous articleपीएम मोदी की जनसंख्या नियंत्रण सहित इन तीन बातों की पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने की तारीफ
Next articleFuture of ‘No First Use’ policy depends on circumstances, says Defence Minister Rajnath Singh