दिल्ली के वसंत कुंज में 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर माला लखानी और उनके सहायक की हत्या, तीन गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर और उनके सहायक की हत्या का मामला सामने आया है, दोनों का शव उनके घर से बरामद किया गया है। यह घटना बुधवार (14 नवंबर) रात की है, घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो

मृतक फैशन डिजाइनर की पहचान माला लखानी के रूप में हुई है, जबकि उनके सहायक की पहचान बहादुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि जिस फैशन डिजाइनर की हत्या हुई है वह काफी नामी डिजाइनर थी। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल, अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक फैशन डिजाइनर माला लखानी दिल्ली के ही ग्रीन पार्क इलाके में अपना बुटीक चलाती थीं। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस माया लखानी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ज्वाइंट सीपी अजय चौधरी ने बताया कि घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है, शुरुआती जांच में मोटिव रॉबरी लग रहा है, घर में सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी कई टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Previous articleशाहिद अफरीदी बोले- ‘पाकिस्तान खुद के चार प्रांत नहीं संभाल सकता, कश्मीर क्या लेगा’, बाद में भारतीय मीडिया पर फोड़ा ठीकरा
Next articleकंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने दीपिका-रणवीर को इस खास अंदाज में दी शादी की बधाई, लोगों ने लिए मजे