देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 53 वर्षीय फैशन डिजाइनर और उनके सहायक की हत्या का मामला सामने आया है, दोनों का शव उनके घर से बरामद किया गया है। यह घटना बुधवार (14 नवंबर) रात की है, घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृतक फैशन डिजाइनर की पहचान माला लखानी के रूप में हुई है, जबकि उनके सहायक की पहचान बहादुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि जिस फैशन डिजाइनर की हत्या हुई है वह काफी नामी डिजाइनर थी। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल, अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाई है।
Deceased have been identified as 53-yr-old Mala Lakhani & her 50-yr-old servant Bahadur. 3 arrested. Bodies sent for postmortem: Delhi Police on fashion designer (in pic) and her servant found murdered in her house in Vasant Kunj last night pic.twitter.com/Auxqzm28ca
— ANI (@ANI) November 15, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक फैशन डिजाइनर माला लखानी दिल्ली के ही ग्रीन पार्क इलाके में अपना बुटीक चलाती थीं। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस माया लखानी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
ज्वाइंट सीपी अजय चौधरी ने बताया कि घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है, शुरुआती जांच में मोटिव रॉबरी लग रहा है, घर में सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी कई टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही है।