VIDEO: कब खत्म होगा खास और आम का फर्क? शिवराज के मंत्री की वजह से 5 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे रहे लोग

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कई बार सार्वजनिक रूप से अपने नेताओं और मंत्रियों को वीआईपी कल्चर समाप्त करने की नसीहत दे चुके हैं, लेकिन इसका असर किसी पर दिखाई नहीं पड़ रहा है। जी हां, ताजा मामला मध्य प्रदेश के सारंगपुर से आया है, जहां शिवराज सरकार के एक मंत्री की वजह से आम जनता को कई घंटो तक पांच किलोमीटर लंबे जाम का सामना करना पड़ा।दरअसल, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता नेशनल हाईवे नंबर 3 से जा रहे थे, जहां काफी लंबा जाम लगा हुआ था। लेकिन अगर मंत्री जी को भी आम लोगों के साथ उस जाम का सामना करना पड़े तो फिर मंत्री का मतलब ही क्या? और मंत्री जी को जल्दी भी थी, इसलिए उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि उनके लिए रास्ता खाली कराया जाए। यह वीडियो 9 जुलाई का है।

आदेश पाते ही हमारे बहादुर पुलिसकर्मी 5 किलोमीटर लंबे से जाम से मंत्री जी को निकालने की कोशिश में लग गए। मंत्री जी का काफिजा जब तक इस लंबे जाम से बाहर नहीं निकल गया, सड़क पर मौजूद कार, बाइक, साइकिल सवार उन्हें देखते रहे। लोगों को उम्मीद थी कि मंत्री जी उनकी परेशानियों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे, लेकिन मंत्री महोदय ने कोई रुचि नहीं दिखाई।

(देखिए वीडियो)

Previous article…जब 16 साल के लड़के को 71 साल की महिला से हुआ प्यार, तो जानिए क्या हुआ?
Next articleHuman Rights Commission directs BJP-PDP govt to pay Rs 10 lakh compensation to man tied to jeep