उत्तर प्रदेश: नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोप में 39 वर्षीय CRPF का जवान गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के जिले की अतर्रा थाना पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में रविवार को सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश

अतर्रा थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) अनीस सिंह ने सोमवार को बताया, “रविवार दोपहर सीआरपीएफ जवान बृजेश कुशवाहा (39) को कस्बा स्थित तथागत विद्यालय के पास उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जवान के खिलाफ चित्रकूट जिले की एक 17 वर्षीय छात्रा ने 12 जुलाई को मारपीट व बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था।”

उन्होंने बताया, “छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि पांच जून को वह कुशवाहा के घर किराए के कमरे की तलाश करने गई थी तब, उसने कथित रूप से उसके साथ मारपीट की और बलात्कार किया।’’ उन्होंने कहा कि जवान के झारखंड में तैनात होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

एसएसआई सिंह ने बताया, “सीआरपीएफ के जवान को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”

Previous articleपुणे: कोविड-19 सेंटर में महिला डॉक्टर के साथ दो सहकर्मियों ने की छेड़छाड़
Next articleआर्थिक तंगी के कारण सब्जी बेचने को मजबूर हुए मशहूर टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ के डायरेक्टर