मशहूर व्यवसायिक पत्रिका फ़ाॅर्चून ने अपना जनवरी संस्करण बेहद विशेष अंदाज में निकाला।
इस बार उन्होंने अपने इस विशेष अंक में बताया कि किस प्रकार से अमेज़ान के सीईओ जेफ़ बेज़ोस ने भारत में अपनी कामयाबी का परचम लहराया और खरबों डाॅलर की रकम कैसे कमाई।
ये अमेज़ान और जेफ़ बेज़ोस दोनो की मिली जुली कहानी है जिसे पत्रिका ने अमेज़ान इन्वेड्स इंडिया शीर्षक से प्रकाशित किया। पत्रिका फ़ाॅर्चून अपनी स्टोरी को और भी अधिक आकर्षण बनाने के लिये कवर पेज को क्रिऐटिव अंदाज में प्रस्तुत किया और अमेज़ान के सीईओ जेफ़ बेज़ोस को भारतीय सन्दर्भ में प्रस्तुत किया इसके लिये उन्होंने हिन्दुओं के भगवान विष्णु के अवतार के रूप में जेफ़ बेज़ोस को दर्शाया।
लेेकिन अमेरिका में रह रहे बहुत से हिन्दुओं ने पत्रिका के इस फैसले को अनुचित ठहराया और उसके इस कदम की आलोचना की। इस प्रतिक्रिया के फलस्वरूप फ़ाॅर्चून पत्रिका के संपादक एलन मुरी ने पत्रिका की वेबसाइट पर अपने इस कदम की माफी मांग ली। क्योंकि पत्रिका के कवर पेज पर जेफ़ बेज़ोस को विष्णु की वेशभूषा में दिखाया गया था जिस पर वहां के लोगों ने धार्मिक भावना के आहत होने पर पत्रिका की आलोचना की थी।