प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि बिहार राज्य में दो रेलवे इंजन फैक्ट्री लगाई जाएगी। मोदी ने दिल्ली में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मिट 2015 में कहा, “हम रेलवे इंजन बना रहे हैं, दो फैक्ट्री बिहार में लगाई जाएगी।”
उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत की उपेक्षा नहीं की जा सकती, इन इलाकों में अपार संभावनाएं है।
मोदी ने कहा, “हम देश के पूर्वी हिस्से की उपेक्षा नहीं कर सकते। इन इलाकों में अपार संभावनाएं हैं। हमें निश्चित रूप से पूर्वी भारत के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी राज्यों की अपनी अलग यूएसपी है और काम इस तरह किए जाने की जरूरत है कि दुनिया भारत को इसके महानगरों से आगे भी जान सके।”
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वी भारत को एक गैस ग्रिड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “पूर्वी भारत को गैस ग्रिड से जोड़ने का काम पहली बार शुरू किया गया है।”