उत्तर प्रदेश के बलिया में 25 वर्षीय व्यक्ति ने 70 साल की बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से देश को शर्मशार कर देने वाला सामना आया है। यूपी पुलिस ने बलिया जिले में 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसकी पिटाई करने के आरोप में एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुकाबिक, हल्दी थाने के एसएचओ सत्येंद्र राय ने कहा कि युवक सुबह में करीब 4 बजे महिला के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिला के घर के पास एक घर में काम करने वाले आरोपी ने महिला को गालियां दीं और उसकी पिटाई भी की। यह घटना शनिवार की है।

एसएचओ ने कहा कि 70 वर्षीय महिला के भतीजे द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि राज्य सरकार और प्रशासन दोनों इनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। राज्य में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वो घटना को कही भी अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। हर दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से रेप, हत्या, लूट जैसी घनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं। विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेर रहा और यह मांग कर रहा है कि सीएम बोलने की बजाय प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने पर ध्यान दें।

Previous articleवाराणसी: फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और सरकार की नीतियों को विरोध करने के आरोप में इंजीनियर सस्पेंड
Next articleपूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्‍ली के AIIMS में ली अंतिम सांस