J&K: शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

0

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैं। सेना के इस ऑपरेशन में एक जवान के भी घायल होने की खबर है।

ख़बरों के मुताबिक, मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए हैं।

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने बताया कि मारे गए आतंकियों के शव को बरामद कर लिया गया है, तीसरा आतंकी अभी छिपा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबल को शोपियां में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया, इसके बाद जवाबी फायरिंग में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

Previous articleगुजरात में बेशक BJP जीती, लेकिन PM मोदी के गृहनगर में मिली हार
Next article25 दिसंबर से मैजेंटा लाइन पर दौड़ेगी मेट्रो, कालिंदी कुंज के जाम से मिल जाएगी राहत