गुजरात में भीषण सड़क हादसा, मध्यप्रदेश के 13 लोगों की मौत, 8 घायल

0

गुजरात के खेड़ा जिले में अहमदाबाद-इंदौर राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से मंगलवार (7 नवंबर) तड़के एक जीप के टकरा जाने के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे एक श्रमिक परिवार और मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सेजवादा गांव से कुछ अन्य निवासी अहमदाबाद के निकट धोकला से घर लौट रहे थे।कठलाल थाना के उप निरीक्षक ए जी राठौड़ ने बताया कि, ‘‘खेड़ा जिले में कठलाल शहर के नजदीक अहमदाबाद-इंदौर राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से यात्रियों को लेकर जा रही जीप टकरा गयी।’’ एसआई ने बताया कि, ‘‘छह महिलाओं सहित 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों में जीप का चालक भी शामिल है। राठौड़ ने बताया कि हादसे में आठ घायल व्यक्तियों को कठलाल के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय चालक सहित जीप में कुल 25 लोग सवार थे।

Previous articleयूपी के बाद अब मुंबई में विदेशी महिला के साथ मनचलें ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज
Next articleयौन शोषण पर स्‍वरा भास्‍कर का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे होटल के कमरे में बुलाया और…