सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी का विवादित मामला लगातार एक नया मोड़ लेता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने भारती की खोज में कल आगरा में छापा मारा था क्यूंकि पुलिस को AAP नेता के घर पर रुके होने की आशंका थी।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर बवाल खड़ा हो गया है और आप की आगरा इकाई का आरोप है की पुलिस उनकी आफिस में ऐसे आई जैसे ‘कोई चोर किसी के घर में चोरी करने आता है।’
आम आदमी पार्टी की आगरा इकाई ने अब इस मसले पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करने का फैसला किया है।
एक कार्यकरता के अनुसार, “रात के 3 बजे आप के कार्यालय में कुछ पुलिस वाले बगैर यूनिफार्म के पीछे के दरवाजे से घुसे क्यूंकि उन्हें यह आशंका थी की भारती यही पर हैं, वहां पर सोमनाथ के नहीं मिलने पर पुलिस रात में ही ‘आप’ नेताओ के घर जाने लगी। पुलिस से बार बार कोई कागज या अपना आई कार्ड दिखाने के लिए कार्यकर्ताओ ने बोला लेकिन किसी ने भी दिखाया नही। ऐसी स्थिति में स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई और उत्तर प्रदेश पुलिस के आने पर दिल्ली पुलिस वहा से गई।’
ख़बरों के अनुसार उप्र पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर चली गई और वहा मामला शांत हुआ।
आप की आगरा इकाई का कहना है कि दिल्ली पुलिस और आप कार्यकर्ताओ में देर तक कहा सुनी हुयी और आखिरी में जबतक उप्र पुलिस नही आयी तबतक मामला शांत नही हुआ।
भारती को मंगलवार के दिन उच्च न्यायालय से दो दिन की अग्रिम ज़मानत मिल गई थी। अगली सुनवाई 17 सितम्बर को है।
उधर पार्टी सूत्रों कि भारती आज मीडिया के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं।
भारती ने कल रात दिल्ली पुलिस के समक्ष हाज़िर हो कर जांच में उनका साथ देने की पेशकश की थी।
बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बी एस बस्सी ने पत्रकारों से बात करते हुए भारती के उन आरोपों को खारिज कर दिया था जिन में आप के नेता ने पुलिस पर राजनितिक दबाव में काम करने का इलज़ाम लगाया था. बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस उनके और उनकी पत्नी के बीच मतभेद को दूर करने की पूरी कोशिश की थी और क़ानूनी कार्रवाई की ज़रुरत उस वक़्त पड़ी जब बात चीत से इस मसले को नहीं सुलझाया जा सका।