मध्य ब्राजील में रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ब्राजील एयर फोर्स (एफएबी) ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विमान ने ब्राजील के गोयस राज्य के पामेरास डी गोयस से गोयनिया के लिए उड़ान भरी थी।
एफएबी के मुताबिक, एक इंजन वाला विमान त्रिनिदादे शहर के हवाईअड्डे के पास वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी तीन पुरुष यात्रियों की जान चली गई।