तेलंगाना में एक महिला सहित दो माओवादियों की मौत

0

देर रात, तेलंगाना के वारंगल जिले के एक जंगल में एक महिला सहित दो माओवादि पुलिस के साथ मुड़भेड़ में मारे गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,”सोमलगड्डा के तदवई मंडल के पास KKW (करीमनगर-खम्मम-वारंगल) समिति के साथ मुठभेड़ के दौरान पसरा पुलिस स्टेशन सीमा के तहत एक महिला सहित दो माओवादियों की मौत हो गई। ”

आगे उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से एक कार्बाइन, एक .303 हथियार और छह किट बैग जब्त किए हैं। तलाशी अभियान अब भी जारी है।

Previous articleसीट बंटवारे पर राम विलास पासवान NDA के फैसले से खुश नहीं
Next articleHave we forgotten humanity in our quest to earn money, Kejriwal to private hospitals?