देर रात, तेलंगाना के वारंगल जिले के एक जंगल में एक महिला सहित दो माओवादि पुलिस के साथ मुड़भेड़ में मारे गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,”सोमलगड्डा के तदवई मंडल के पास KKW (करीमनगर-खम्मम-वारंगल) समिति के साथ मुठभेड़ के दौरान पसरा पुलिस स्टेशन सीमा के तहत एक महिला सहित दो माओवादियों की मौत हो गई। ”
आगे उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से एक कार्बाइन, एक .303 हथियार और छह किट बैग जब्त किए हैं। तलाशी अभियान अब भी जारी है।