दिल्ली के पास गुडगाँव के कादरपुर में में दो छोटे बच्चों की एक कार में बंद होने से मौत हो गई।
दो बच्चियां, जिनकी उम्र दो और चार साल की थी गाड़ी में खेल रही थीं कि तभी गलती से कार के अंदर बंद हो गईं और दम घुटने से मौत हो गयी।
काफी देर बाद लोगों ने उनकी खबर ली लेकिन तब तक वह दोनों दुनिया को छोड़ चुकी थीं।
पुलिस के मुताबिक,हिमशि और उसकी छोटी बहन रितिका घर के पास खड़ी उनकी सेडान कार के अंदर खेल रही थीं और गलती से खुद को अंदर से बंद कर दिया। जिसके कुछ देर बाद ही वह बेहोश सी होने लगीं और जब परिवार वालों ने देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पीड़ितों के पिता सतबीर सिंह एक किसान है।
पुलिस सहायक आयुक्त राजेश चेची ने बताया कि “परिवार वालों ने करीब 4:30 बजे के आसपास उन्हें देखा और एक अस्पताल में उन्हें ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं”
चेची ने बताया कि शव मुर्दाघर में रखा गया है और पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।