भारत ने नियामकीय अनिश्चितता खत्म कर दी है : मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत ने काफी हद तक नियामकीय अनिश्चितता दूर कर दी है और एक नीति आधारित व्यवस्था बना रहा है।

मलेशिया के व्यापारियों से मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा, “हमने काफी हद तक नियामकीय अनिश्चितता दूर कर दी है और नीति के आधार पर चलने वाली व्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत विकास चाहता है। आपके पास अनुभव और विशेषज्ञता है। हमारे पास जरूरत है। यह अच्छी जोड़ी होगी।”

मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया की सबसे तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्था और नीति में स्थिरता आने के कारण निवेश की व्यापक संभावना पैदा हुई है।

विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा, “व्यापार के लिए हमेशा वक्त! मोदी ने वाणिज्यिक संबंध मजबूत करने के लिए मलेशिया के प्रमुख व्यापारियों से मुलाकात की।”

इससे पहले मोदी की मलेशिया यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को भारत और मलेशिया ने साइबर सुरक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अवसंरचना विकास के तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

Previous articleभारत-मलेशिया में साइबर सुरक्षा, बुनियादी ढांचे पर समझौते
Next articleModi doesn’t remember his own slogan of achche din: Rahul Gandhi