ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का ट्रेलर 26 तारीख को जारी किया जाएगा लेकिन ट्रेलर से पहले दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने एक टीज़र जारी किया है। इस में सिर्फ ऋतिक रोशन की आवाज़ सुनाई आ रही है।
ऋतिक की आवाज के साथ सड़क पर दौड़ती गाड़ियों की झिलमिलाती लाइट्स दिखाई गई हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया है। इस फिल्म में ऋतिक लीड रोल में हैं।

टीज़र में ऋतिक रोशन कह रहे हैं, ‘आपकी आंखें तो खुली रहेंगी सर, पर आप कुछ देख नहीं पाएंगे। आपके कान खुले रहेंगे पर आप कुछ सुन नहीं पाएंगे। आपका मुंह खुला रहेगा सर पर आप कुछ बोल नहीं पाएंगे और सबसे बड़ी बात सर, आप सब कुछ समझ जाओगे पर आगे किसी को समझा नहीं पाएंगे.’ हालांकि यह सब ऋतिक किस बात के लिए कह रहे हैं ये कुछ समझ नहीं आ रहा इस वजह से फिल्म की कहानी को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है।
ये भी पढ़े-कंगना ने रितिक पर कसा तंज, कहा- 43 साल केे रितिक कब तक लेंगे पापा का सहारा
फिल्म के इस अलग टीजर के पीछे बॉलीवुड की हार्डकोर मार्केटिंग प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का एक एक्सपेरिमेंट है।
ये भी पढ़े-कंगना और ह्रितिक में क़ानूनी जंग, क्या कंगना ने वाक़ई ह्रितिक को 1439 इमेल्स भेजी थी?
ये देखिए काबिल का टीजर-