भोपाल: एम्स में नाराज छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर फेंकी स्याही

0

शनिवार को भोपाल में एम्स के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर प्रदर्शन कर रहे छात्राें ने स्याही फेंक दी।   ये छात्र एम्स में नए डायरेक्टर की नियुक्ति करने, फैकल्टी और अन्य स्टॉफ की कमी को दूर करने, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री नड्डा जैसे ही एम्स से बाहर निकलने लगे, वहां पहले से मौजूद छात्रों में से किसी एक ने पेन से उनके ऊपर स्याही फेंक दी। हंगामा बढ़ते देख ड्राइवर ने ने जल्दी में गाड़ी आगे बढ़ा दी। वहां मौजूद दो छात्राओं पैर पर गाड़ी चढ़ गई। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मंत्री वहां से निकल गए।

Photo: Hindustan Times

छात्रों का कहना है कि 2013-14 में उन्होंने एमबीबीएस में एडमिशन लिया है, तब से वे यहां की परेशानियों से जूझ रहे हैं। छात्र बेहतर सुविधाओं और फेकल्‍टी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। थे। विरोध प्रदर्शन पर नड्डा ने कहा कि वे सारी परेशानियों का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। इस पर नाराज छात्र बोले कि हर मंत्री यही वादा करके चला जाता है। लेकिन नड्डा ने उन्‍हें धैर्य रखने को कहा और वहां से रवाना हो गए।

Previous articleAngry students throw ink at PM Modi’s minister JP Nadda in BJP-ruled Madhya Pradesh
Next articleCelebrities are to be blamed for selfie craze: Varun Dhawan