हैदराबाद विश्वविद्यालय के एमएफए पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने आज कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
भाषा की खबर के अनुसार, साइबराबाद पश्चिम के संयुक्त पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने बताया कि प्रवीण कुमार ने छात्रावास के अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा, ‘‘कारण ज्ञात नहीं हैं..कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’
अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्र उसे अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि प्रवीण तेलंगाना के महबूबनगर जिले के सादनगर शहर का रहने वाला था और उसके माता-पिता को इस बात की सूचना दे दी गयी है।
विश्वविद्यालय के प्रो वाइस-चांसलर विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवीण ने करीब डेढ़ माह पहले मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अधिक जानकारी जुटा रही है..शव को अस्पताल भेज दिया गया है।’’
श्रीवास्तव ने कहा कि जांच चल रही है।
इस केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास में 17 जनवरी को दलित शोधार्थी रोहित वेमुला का शव उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया था, जिसके बाद परिसर में महीनों भूख हड़ताल और प्रदर्शन हुए थे।