राहुल का मोदी से आग्रह, आंध्र को दें विशेष राज्य का दर्जा

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का आग्रह किया। राहुल ने इस सिलसिले में मोदी को खत लिखा है। इसमें उन्होंने मोदी से कहा है कि 22 अक्टूबर को आंध्र की नई राजधानी की आधारशिला रखने के लिए अमरावती आने पर वह उस निश्चित समय सीमा का ऐलान करें जिसके भीतर आंध्र प्रदेश पुनर्गठन एक्ट के तहत किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।

राहुल ने कहा, “राजग को सत्ता में आए एक साल बीत चुका है। लेकिन, आंध्र से किए गए अधिकांश वादे आज भी पूरे नहीं हुए हैं। इनमें विशेष राज्य का दर्जा भी शामिल है।”

राहुल ने इस बात का भी जिक्र किया कि “राज्य बहुत बड़ा राजस्व घाटा सह रहा है और विकास लगभग रुक सा गया है।”

उन्होंने कहा, “साफ नजर आ रहा है कि फौरी मदद की जरूरत है लेकिन केंद्र ने अभी तक मदद के लिए कुछ नहीं किया है।”

राहुल ने पत्र में लिखा है, “चूंकि आप आंध्र प्रदेश आ रहे हैं, ऐसे में मेरी आपसे गुजारिश है कि आप इस मौके पर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दें और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन एक्ट में इससे किए गए वादों को पूरा करने के लिए एक समयसीमा का ऐलान करें।

Previous articleJadeja recalled to Test squad, replaces Harbhajan
Next articleशिव सेना के विरोध के बाद बीसीसीआई ने पीसीबी के साथ बैठक रद्द की