मुख्यमंत्रियों ने दिया केजरीवाल का कॉन्क्लेव में साथ

0

सेंटर-स्टेट कॉन्क्लेव की पहली सभा दिल्ली में आयोजित हुई है ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अगुवाई में कॉन्क्लेव की शुरुवात हुई है ।

कॉन्क्लेव में 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया है । ममता बनर्जी, एन रंगास्वामी, पु ललथनहवला, नितीश कुमार और माणिक सरकार ने अपने अपने राज्यों की तरफ से हिस्सेदारी दिखाई है ।

अरविन्द केजरीवाल ने कॉन्क्लेव में भाषण के दौरान केंद्र सरकार के काम पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझ कर राज्य सरकारों को परेशान कर रही है ।

ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा की ममता दीदी ने न सिर्फ कॉन्क्लेव में हिस्सेदारी ली इसके साथ उन्होंने कॉन्क्लेव को सार्थक बनाने में पूरा साथ भी दिया है ।

ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करनी चाहिए जिससे की समस्यायों का पता चल सके।

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगते हुए कहा कि जब बंगाल में 2 लोग मर जाते हैं तोह केंद्र सरकार NIA भेज देती है लेकिन शिवराज चौहान शासित राज्य मध्य प्रदेश में 100 लोगों की जान चली जाती है तो भी कोई सवाल नहीं करता है ।

अरविन्द केजरीवाल ” राज्य सरकार के काम के दायरे को बढ़ने की जरुरत है । ये देश बहुत  सिर्फ दिल्ली में बैठ कर कोई एक सरकार पूरा देश नहीं चला सकती ।

Previous articleIndia-built biggest warship INS Kochi commissioned
Next articleModi govt sends CBI team to raid CM’s house, what if a CM raids PM’s house, asks Mamata Banerjee?