भारतवंशी हास्य कलाकार छठे सर्वाधिक आय वाले

0

भारतीय मूल के अमेरिकी अजीज अंसारी 95 लाख डॉलर की कमाई के साथ फोर्ब्स पत्रिका की ‘हाइएस्ट पेड कॉमेडियंस 2015’ की सूची में शामिल हो गए हैं। इसका श्रेय एनबीसी पर कार्यक्रम ‘पार्क्‍स एंड रिक्रएशन’ में उनके प्रशंसकों के पंसदीदा किरदार टॉम हेवरफोर्ड को भी जाता है। अमेरिकी पत्रिका के मुताबिक, अन्य कई सेलेब्रिटीज की तरह ही अंसारी ने अपनी शोहरत मंच और पर्दे से लेकर पन्नों में दर्ज की।

उनकी किताब ‘मॉडर्न रोमांस – सहस्राब्दियों के डेटिंग और प्रेमपूर्ण जीवन की एक समाजशास्त्रीय पड़ताल’ से उन्हें सात अंकों वाली अग्रिम राशि प्राप्त हुई। साथ ही इसने उन्हें नाम और पहचान भी दिलाई।

पत्रिका के मुताबिक, “महिलाएं जाहिर तौर पर इस सूची और स्टैंडअप और टेलीविजन कॉमेडी के व्यवसाय से अनुपस्थित रहती हैं। यह दशकों पुरानी समस्या है।”

पत्रिका के मुताबिक, 1959 से अब तक केवल तीन हास्य अभिनेत्रियों को ही सर्वश्रेष्ठ हास्य अल्बम का पुरस्कार मिला है।

पत्रिका के मुताबिक, हाल के वर्षो में सबसे मजेदार यह है कि सबसे छोटे पर्दे यानी इंटरनेट ने हास्य कलाकारों को पैसे कमाने का एक नया मंच दिया है।

Previous article15 militants, six security personnel killed in Afghanistan
Next articleReliance Capital to buy Goldman Sachs’ Indian funds arm