वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का 7 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। खराब मौसम के बीच शनिवार को छठे दिन भी खोज अभियान लगातार जारी रहा। ये विमान गत सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था। इस विमान में 13 लोग सवार थे। लापता हुए विमान का पता लगाने के लिए मिलिट्री एजेंसियों और वायुसेना ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेवी के ताकतवर सिंथेटिर अपर्चर रेडार वाले पी8आई एयरक्राफ्ट के अलावा इसरो के RISAT यानी रेडार इमेजिंग सैटलाइट और वायुसेना के विमानों व हेलिकॉप्टरों के बेड़े को भी खोज अभियान में लगाया गया है।
वायुसेना ने इस विमान के बारे में पुख्ता जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी कर दी है। डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने शिलॉन्ग में बताया कि एयर मार्शल आरडी माथुर, AOC इन कमांड, इस्टर्न एयर कमांड ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लापता एएन-32 विमान की पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति या समूह को यह इनाम दिया जाएगा।
इस बीच, जी मीडिया ग्रुप के हिंदी समाचार चैनल ‘जी हिंदुस्तान’ ने लापता विमान को लेकर एक ऐसा अजीबोगरीब दावा किया है कि सोशल मीडिया पर उसे और चैनल के एंकर को उपहास का सामना करना पड़ रहा है। चैनल के एंकर ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि शायद भारतीय वायु सेना के लापता विमान को एलियंस लेकर चले गए हैं।
एंकर ने कहा कि ऐसे में उस विमान को आसमान ने तो नहीं निगला होगा…धरती ने तो खुद में उसे समाहित नहीं किया होगा…समंदर ने तो उसे खुद में समाया नहीं होगा…तो फिर क्या लगता है? यही तो एक वजह है कि अटकलें लगने लगी हैं कि क्या एलियन ले गया विमान? जी हिंदुस्तान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है और लोग चैनल और एंकर को ट्रोल कर रहे हैं।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Finally great Indian Dalal Modia speak up about missing IAF AN-32 plane. ??
This channel saying "Alien le gaya Viman?" / Did alien take plane? pic.twitter.com/92WlDq8PgI
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) June 8, 2019
According to Zee News, AN-32 has been hijacked by aliens.
Such damn channel especially
"For the Bhakts,By the Bhakts"— PK ROUT (@rahul07bbsr) June 8, 2019
Aliens le gaye hain Zee News walo ka dimag! https://t.co/e2lhjvuS6a
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) June 8, 2019
alien took away our IAF aircraft just the way it put chip in our 2000Rs note, Zee hai toh mumkin hai https://t.co/Kj3hSUXsrb
— ayesha ramjoo (@ayesharamjoo2) June 8, 2019
Why shouldn't license of @ZeeNews be cancelled for airing #AlienTookAwayAn32 story? Zee weakened IAF morale by such propaganda that weakens Search & Rescue.@darainshahidi @malhijs @rwac48 @sreedharanath @alamgirizvi @mpchalia @tshamsi88 @ashutosh83B @gops33 @sanjayuvacha https://t.co/tK4yeNYNSZ
— Humanity First (@khalid_ehsan) June 8, 2019
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने बताया था कि विमान ने जोरहाट से सोमवार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ समय के बाद विमान का संपर्क टूट गया। विमान ने असम के जोरहाट से चीन की सीमा के पास मेंचूका के लिए उड़ान भरी थी।
अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शनिवार को जोरहाट का दौरा किया। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि धनोआ को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और स्थिति से अवगत कराया गया। इसके बाद उन्होंने उन अधिकारियों और वायुसेना के कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की, जो भारतीय वायुसेना के विमान में सवार थे।