देश का राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर आज सुबह कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, थाना सेक्टर-39 के वरिष्ठ निरीक्षक शिलेश कुमार ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी निवासी बप्पी हलधर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि काफी दिन से उसके पास नौकरी नहीं थी। बेरोजगारी के कारण वह परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहा था। इस वजह से वह बहुत तनाव में था।
कुमार ने बताया कि पहली नजर में आत्महत्या की वजह बेरोजगारी की लगती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।