आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व सहयोगी व स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर उनके परिवार और रिश्तेदारों को परेशान करने का आरोप लगाया है। योगेंद्र यादव ने यह आरोप सोशल मीडिया के जरीए लगाए है।

योगेंद्र यादव ने बुधवार(11 जुलाई) को दो ट्वीट किए और मोदी सरकार पर गंभीर सवार खड़े किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मोदी जी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?’
योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘बौखलाई मोदी सरकार अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी। परसों मेरी रेवाड़ी की पदयात्रा पूरी हुई, MSP और ठेका बंदी का आंदोलन शुरू हुआ। आज सुबह रेवाड़ी में मेरी बहन, जीजा और भांजे के हस्पताल और नर्सिंग होम पर IT रेड। मोदी जी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?’
बौखलाई मोदी सरकार अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी।
परसों मेरी रेवाड़ी की पदयात्रा पूरी हुई, MSP और ठेका बंदी का आंदोलन शुरू हुआ। आज सुबह रेवाड़ी में मेरी बहन, जीजा और भांजे के हस्पताल और नर्सिंग होम पर IT रेड।
मोदी जी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 11, 2018
वहीं एक अन्य ट्वीट में योगेंद्र यादव ने लिखा, ‘मेरी सूचना के अनुसार: आज सुबह 11 बजे दिल्ली से इनकम टैक्स और गुडगाँव पुलिस के 100 लोगों ने रेवाड़ी और कलावती और कमला नर्सिंग होम पर छापा मारा। डॉक्टरों को केबिन में बंद किया है, हस्पताल (जिसमे नवजात बच्चों का ICU भी है) सील कर दिया है, धमकाने की कोशिश जारी है।’
मेरी सूचना के अनुसार: आज सुबह 11 बजे दिल्ली से इनकम टैक्स और गुडगाँव पुलिस के 100 लोगो ने रेवाड़ी और कलावती और कमला नर्सिंग होम पर छापा मारा। डॉक्टरों को केबिन में बंद किया है, हस्पताल (जिसमे नवजात बच्चों का ICU भी है) सील कर दिया है, धमकाने की कोशिश जारी है।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 11, 2018