क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि सेक्स की इच्छा भी ऐसी कि सारे हदें पार हो जाएं या फिर ऐसा कहें कि किसी दर्द की दवा सिर्फ सेक्स है? आलम यह कि अगर पार्टनर सेक्स करने से इंकार कर दे तो सामने वाला गिड़गिड़ाने पर मजबूर हो जाए। नहीं न तो आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताते हैं जिनके साथ ऐसा होता है, जो एक बीमारी से ग्रसित हैं।
इस बीमारी का नाम पीजीएडी (पर्सिस्टेंट जेनिटल अरॉउजल डिसऑर्डर) है, जिसे हिंदी में महिला जननांग उत्तेजना विकार कहते हैं। इस बीमारी में पैर और पेट के अंदरुनी निचले हिस्से में तेज दर्द होता है, जिसे कम करने या दूर करने के लिए हर रोज सेक्स करना पड़ता है। अमेरिका निवासी 23 वर्षीय अमांडा इसी बीमारी से ग्रसित हैं, पीजीएडी(PGAD) बीमारी का लक्षण यही है कि इससे सेक्स की बहुत इच्छा होती है।
अमांडा का कहना है कि, वो अपने पार्टनर के साथ हर रोज सेक्स करती हैं। लगातार सेक्स की वजह से जब उनका मंगेतर जोजो सेक्स के लिए इंकार करता है तो वो उसके सामने गिड़गिड़ाने तक लग जाती हैं।
PGAD से ग्रसित लोगों में 50-100 बार सेक्स की इच्छा होती है या फिर सेक्स करने जैसा अहसास होता है। अमांडा बताती है कि यह कभी भी हो सकती है और कभी-कभी तो एक के बाद एक पांच बार मुझे इस समस्या से जूझना पड़ता है। यह कहीं से भी आनंददायक नहीं होता और यह मेरे लिए एक टॉर्चर की तरह होता है।
अमेरिका निवासी 23 वर्षीय अमांडा अपनी इस बीमारी के कारण नौकरी भी नहीं कर पा रही हैं, उनके मंगेतर जोजो कहते हैं कि वे अमांडा को काफी प्यार करते हैं। बीमारी के बारे में पता चलने के बाद वे अमांडा की मदद करना चाहते हैं इसलिए वे हर दिन उसके साथ सेक्स के लिए तैयार रहते हैं।
एक सर्वे के अनुसार मीनोपॉज (महिलाओं में जब लगातार 1 साल तक मासिक धर्म या पीरियड होना बंद हो जाए, तो उसे मीनोपॉज कहते हैं ) के शुरू होने के पहले महिलाएं इस रोग की शिकार हो सकती हैं। यूं तो इस बीमारी को लेकर अभी तक कोई ठोस रिसर्च सामने नहीं आई है, लेकिन फिलहाल विदेशी साइंटिस्ट इस पर काम जरूर कर रहे हैं।