पटियाला-गुल्हा चीका सड़क पर पुलिस का सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे वाहन पर पुलिस की गोलीबारी से एक महिला की मौत हो गई।
यह घटना जिले की उच्च सुरक्षा वाली नाभा जेल से रविवार सुबह खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के सरगना हरमिंदर मिंटू समेत पांच कैदियों के भागने के कुछ घंटे बाद हुई।
Samana (Punjab): Unarmed woman killed in police firing after car she was travelling in refused to stop at police picket #NabhaJailBreak pic.twitter.com/XdGgOIXdST
— ANI (@ANI) November 27, 2016
भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन पुलिस बैरिकेड के पास नहीं रुका और वाहन चालक ने पुलिस से बचकर निकलने का प्रयास किया, जिसके कारण पुलिसकर्मियों को गोली चलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोलीबारी से एक महिला घायल हो गई, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह महिला पुलिस बैरिकेड तोड़ने वाले वाहन में सफर कर रही थी या नहीं।