हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पलवल में महिला थाने के अंदर ही हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत महिला पुलिसकर्मी के साथ गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, चौका देने वाले मामले में हरियाणा के पलवल में महिला थाने के अंदर कथित तौर पर महिला सब-इंस्पेक्टर से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह मामला सामने आने के बाद आम लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। बता दें कि हरियाणा में मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनाएं हर रोज सामने आती रहती हैं। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के सरकारी शोर के बीच राज्य में लगातार हो रही दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है।