दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर देखी जाने वाली मिस्र की नागरिक इमान अहमद का निधन हो गया। इमान की मौत के पीछे दिल की बीमारी और किडनी का काम न करना बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अबु धाबी के बुर्जील अस्पताल के मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ईमान की किडनी फेल होने की वजह से सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांसें लीं।
बता दें कि, ईमान अहमद का वजन 500 किलोग्राम था, जिनका मुंबई में इलाज हुआ और करीब तीन महीने के इलाज के बाद उनके वजन में करीब ढाई सौ किलो की कमी आई।
Eman Ahmed, once known to be worlds heaviest woman passed away Burjeel Hospital in Abu Dhabi. She was operated by @DrMuffi at Saifee hosp pic.twitter.com/FzbXHiqmAl
— Jyoti Shelar (@jyotishelar) September 25, 2017
36 साल की ईमान 11 फरवरी को एक चार्टर्ड विमान से वजन घटाने के लिए मुंबई आई थीं। करीब तीन महीने उनका इलाज सैफी अस्पताल में जानेमाने बेरिएट्रिक सर्जन मुज्जफल लकड़वाला और उनकी टीम की निगरानी में हुआ था। 4 मई को ईमान मुंबई से अबु धाबी लौट गई, जहां उसका बाकिया इलाज चल रहा था।