जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पडगमपोरा में सैन्य बल और एक आतंकी की मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक सेना के साथ चली मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। थे। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें सुरक्षाबल आतंकी की बात उसकी बीवी से कराते है कि वह आत्मसमर्पण कर दे लेकिन वह नहीं मानता और मारा जाता है।
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शफीक शेरगुजारी को सरेंडर कराने खातिर सेना उसके परिवार वालों को मुठभेड़ वाली जगह तक लेकर आती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शफीक की 25 वर्षीय पत्नी दिलशादा को सेना ने यह यकीन दिलाया था कि अगर वह सरेंडर कर देगा तो उसको कुछ नहीं होगा। इसके बाद सुरक्षाबलों ने दिलशादा को लाउडस्पीकर दिया जिससे की वह अपनी बात अपने पति शफीक तक पहुंचा सके।
दिलशादा ने लाउडस्पीकर पर अपने पति शफीक से बेहद मार्मिक अनुरोध किया की कि वह सरेंडर कर दे लेकिन वह बाहर नहीं आया और रुक-रुककर फायरिंग करता रहा।
प्राप्त खबरों के मुताबिक शफीक एक घर में छिपा हुआ था और सेना ने उस घर को सभी तरफ से घेर रखा था। पत्नी के अनुरोध का भी जब उस पर कोई असर नहीं हुआ तो सेना ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और इस मुठभेड़ में शफीक मारा गया।
#WATCH: To avoid killing a terrorist security forces take his wife's help but terrorist continued to fire & was later killed(Awantipora,J&K) pic.twitter.com/K8T2RZ3DkH
— ANI (@ANI) March 9, 2017