पूर्वाेत्तर राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में पार्टी के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 मार्च) शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही देश भर में कांग्रेस के सिमटते जाने का जिक्र करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बहाने कांग्रेस पर चुटकी भी ली।

कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रिश्तों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में जो सीएम हैं वो कांग्रेस को अपना नहीं मानते और कांग्रेस उन्हें अपना नहीं मानती। पीएम मोदी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक स्वतंत्र फौजी हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के कटाक्ष के कुछ देर बाद ही कैप्टन सिंह ने भी पलटवार कर दिया। सीएम अमरिंदर ने मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम अपने इस तुच्छ बयान से उनके और पार्टी के बीच कोई दिक्कत पैदा नहीं कर पाएंगे।
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि पीएम नरेंद्र मोदी जी को किसने बताया। क्या कांग्रेस आलाकमान आपसे मेरे खिलाफ शिकायत करने गया था? वैसे भी मैं साफ कर दूं कि इस तरह के बयान से आप मेरे और मेरी पार्टी के बीच कोई लकीर नहीं खींच पाएंगे। मुझे पार्टी पर पूरा भरोसा है और पार्टी को भी मेरे नेतृत्व पर पूरा विश्वास है।’
Who told you that @narendramodi ji? Not me for sure. Did the @INCIndia high command complain to you against me? Anyways, let me make it clear that such frivolous statements won’t help you create a wedge between me and my party, which has full faith in my leadership & vice versa. pic.twitter.com/sIZUs3Q2cK
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 3, 2018
दरअसल शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम ने कहा कि, ‘पंजाब में जो (सीएम अमरिंदर) हैं वह कांग्रेस को अपना नहीं मानते और पार्टी उन्हें अपना नहीं मानती। वह (अमरिंदर) स्वतंत्र फौजी हैं।’ इसी दौरान पीएम ने देशभर में सिमटती जा रही कांग्रेस का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने हाल ही में पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी से कहा था कि जून के बाद कांग्रेस के पास आप ही दिखाने के लिए सीएम होंगे, क्योंकि अब धीरे-धीरे अन्य सभी राज्यों से भी कांग्रेस खत्म हो जाएगी।
साथ ही पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में हालत यह है कि वहां जो (सीएम अमरिंदर) हैं वह कांग्रेस को अपना नहीं मानते और पार्टी उन्हें अपना नहीं मानती। वह (अमरिंदर) स्वतंत्र फौजी हैं। पीएम मोदी की इसी टिप्पणी के बाद कैप्टन अमरिंदर ने मोदी पर यह पलटवार किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की संस्कृति से भी दूर रहने की नसीहत दी थी।