चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़े के मुताबिक तमिलनाडु में तैनात सतर्कता एवं व्यय निगरानी टीमों ने अब तक कुल 68.31 करोड़ रूपए नकद जब्त किया है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आयकर विभाग यहां सबसे अधिक जब्तियां कर रहा है। पिछले एक हफ्ते में ही इस संदेह और सूचना पर 12 करोड़ रूपए नकद जब्त किया गया कि इसका उपयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा सकता है।
तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 मई को एक चरण में चुनाव होंगे। इस दक्षिण भारतीय राज्य में नकदी की जब्ती बाकी अन्य चुनाव वाले चार राज्यों से चार गुणा अधिक है। अब तक केरल में 17.84 करोड़ रूपए नकद, पश्चिम बंगाल में 14.56 करोड़ रूपए नकद, असम में 12.33 करोड़ रूपए नकद और पुडुचेरी में 71.53 लाख रूपए नकद जब्त किया गया है।
अधिकारी ने कहा, चुनाव राज्यों में नकद जब्ती का कुल आंकड़ा 113.76 करोड़ रूपए है। कुछ मामलों में नकदी के संदर्भ में वास्तविकता और उसके वैध उद्देश्य का पता लगाने के बाद उसे जारी किया जा रहा है।