उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद स्थित फतेहगढ़ जिला जेल में आज(26 मार्च) कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया। कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए इस हिंसक झड़प के दौरान कैदियों ने बंदी रक्षकों और जेल अधिकारियों पर जमकर पथराव किया।
इस पथराव में प्रभारी डीएम एनपी पांडेय, जेल अधीक्षक राजेश वर्मा सहित कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। साथ ही मौके पर स्थिति संभालने पहुंचे फर्रुखाबाद के एसपी को पर कैदियों ने पत्थर बरसाए।
इतना ही नहीं कैदियों द्वारा जेलकर्मियों पर पथराव के अलावा जेल के अंदर आगजनी भी की गई। बचाव में आए सुरक्षाकर्मी काफी देर तक कैदियों का गुस्सा शांत होने का इंतजार करते रहे, लेकिन इसी दौरान कुछ कैदियों ने जेल के कंबल, गद्दों में आग लगा दी।
इतना ही नहीं कैदियों ने भंडार गृह को आग के हवाले कर दिए और बैरकों की छत पर चढ़कर लगातार पथराव करने लगे। इस दौरान टावर पर चढ़ने के दौरान एक कैदी भी घायल हो गया है। फिलहाल, सभी को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैदियों का आरोप है कि जेल चिकित्सक अवैध रूप से वसूली करते थे और कैदियों का उचित इलाज नहीं करते थे। हंगामा बढ़ता देख फौरन स्थिति को संभालने के लिए आरोपी चिकित्सक को जेल अस्पताल से हटा दिया गया है और जेलर धर्म पाल सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया है।