पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है कि विजय सांपला टिकट बंटवारे में अपनी अनदेखी से नाराज थे। होशियारपुर से विजय खन्ना को टिकट ना मिलने से भी नाराज थे सांपला।
उनका कहना है कि जब टिकट बंटवारे में उनकी नहीं सुनी गई तो वो पद पर क्यों रहें. कहा जा रहा है कि सांपला भाजपा द्वारा फगवाड़ा से सोमप्रकाश को टिकट दिए जाने से नाराज हैं।