जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों का आक्रोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारे भी लगाए, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवा राष्ट्रीय ध्वज लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है। इस दौरान यह लोग अचानक ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगते है। इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए न्यूज 18 के पत्रकार काजी फ़राज़ अहमद ने लिखा, “गोंडा (यूपी) में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य ने ‘जोश’ में अपना ‘होश’ खो दिया। अपनी गलती का एहसास करने से पहले इन्होंने तीन बार ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।”
VHP members in Gonda (UP) lose their 'Hosh' in 'Josh'. Shout 'Hindustan Murdabad' thrice before realising their mistake. pic.twitter.com/ZGjEuHxVRt
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) February 19, 2019
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोंडा पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, “जनपद गोंडा में विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर गोंडा में लगे देश विरोधी नारे शीर्षक से प्रसारित वीडियो के संबंध में खण्ड़न।” वहीं, दूसरी और इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, सोशल मीडिया पर लोग वीएचपी की निंदा कर रहें है।
#spgonda जनपद गोंडा में विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर गोंडा में लगे देश विरोधी नारे शीर्षक से प्रसारित वीडियो के संबंध में खण्ड़न। @News18UP @dgpup @adgzonegkr @gorakhpurpolice @Igrangelucknow @bastipolice @bahraichpolice @balrampurpolice @noidapolice pic.twitter.com/TtRH9gjWVC
— Gonda Police (@gondapolice) February 19, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भगवाधारी विश्व हिंदू परिषद गोंडा में “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे हैं। लगता है सोशल मीडिया में मुसलमानों के फर्जी आईडी बनाकर दिन भर देश को गालियां देते देते यह भूल गए हैं कि वे आज हिंदू बने हैं। फर्जी राष्ट्रभक्त।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कैसा गुस्से से उबल रहा है जोश में होश ही खो बैठे अपने ही देश हिन्दुतान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं गोंडा विहिप के सदस्यों द्वारा कैसी राष्ट्रभक्ति है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कभी कभी झूठा व्यक्ति अपना असली किरदार भूल जाता है, संघ की शाखाओ मे नफरत ही सिखाई जाती है तो वही याद रहेगा,ये गद्दार हिन्दुस्तान जिन्दावाद से ज्यादा पाकिस्तान जिन्दावाद ज्यादा बोलते है।”
वहीं एक अन्य यूजर ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए लेखा, “महोदय मुजेहना ब्लॉक में हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया वीडियो आज वायरल हुआ, जिसे चन्द घण्टों में गोंडा पुलिस ने किस आधार पर वीडियो को भ्रामक व गलत बता दिया।” इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
भगवाधारी #विश्वहिंदूपरिषद गोंडा में "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगा रहे हैं। लगता है सोशल मीडिया में मुसलमानों के फर्जी आईडी बनाकर दिन भर देश को गालियां देते देते यह भूल गए हैं कि वे आज हिंदू बने हैं। #फर्जीराष्ट्रभक्त https://t.co/xjnUmZbze1
— Naresh Uttam Patel (@NareshUttamSP) February 20, 2019
भगवाधारी #गोंडा में "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगा रहे हैं। लगता है सोशल मीडिया में मुसलमानों के फर्जी आईडी बनाकर दिन भर देश को गालियां देते देते यह भूल गए हैं कि वे आज हिंदू बने है। @AacharyaSahiiL @AshrafFem @Cruelsmoker @abhisar_sharma @Uppolice @SheeIaS @sakshijoshii pic.twitter.com/TSXW1GMhyd
— ? zaky khan ? (@zakykha) February 20, 2019
कैसा गुस्से से उबल रहा है जोश में होश ही खो बैठे अपने ही देश हिन्दुतान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं गोंडा विहिप के सदस्यों द्वारा कैसी राष्ट्रभक्ति है?
pic.twitter.com/fE0aMH14p7— Majid Ali Meer??? (@MajidAli6621) February 20, 2019
दिया? क्या वीडियो के साथ मिक्सिंग की गई थी? क्या वीडियो की जांच हुई थी? चन्द घण्टों में किस आधार पर गोंडा पुलिस ने वीडियो को फेक बता दिया है?
— सुनील त्रिपाठी (@sunill123) February 19, 2019