पूर्व केन्द्रीय मंत्री और इंदिरा गांधी के विश्वासपात्र रहे आर के धवन के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने दुख जताया है।

बता दें कि आरके धवन का सोमवार(6 अगस्त) की शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, वह 81 साल के थे।उन्होंने शाम करीब सात बजे बी. एल. कपूर अस्पताल में अंतिम सांस ली। धवन को बढ़ती उम्र संबंधी परेशानियों के कारण पिछले मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि धवन राज्यसभा के सदस्य और लंबे समय तक इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्री आरके धवन जी, जिन्हें मैं बचपन से जानता था, उनके अचानक इस तरह चले जाने से कांग्रेस परिवार को धक्का लगा है। वह कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण और वरिष्ठ सदस्य थे। उन्हें पार्टी में सभी पसंद करते थे। उनके दोस्तों और परिवारजनों के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं हैं।’
The passing away of Shri #RKDhawan ji, who I have known since childhood, leaves a deep void in the Congress family of which he was an important, senior member – loved, respected and admired by all. My condolences go out to his friends and his family in their time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर. के. धवन को हमारी श्रद्धांजलि. उन्होंने आज अंतिम सांस ली। कांग्रेस के सिद्धांतों के प्रति उनकी निष्ठा, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
Our homage to veteran Congress leader, Sh. R.K.Dhawan, who breathed his last today. His tireless spirit, immeasurable commitment & untiring dedication to the Congress ideals will always be remembered. RIP. pic.twitter.com/Lx3LKAKK4Y
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 6, 2018
वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के निजी सचिव रहे आर के धवन जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूँ। ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ परिवार और मित्रजनों के साथ हैं। pic.twitter.com/yxLBuyojln
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) August 7, 2018
श्री आर के धवन कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे । वे कांग्रेस के रणनीतिकारों में से एक थे । उनका निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। pic.twitter.com/O11eHpkBC4
— Ajay Singh (@ASinghINC) August 6, 2018
बेहद दुःखद .. मैंने बहुत लम्बे समय तक उनके मार्गदर्शन में काम किया .. बेहद सज्जन व्यक्तित्व के आदमी थे,जब भी मिलती थी इंदिरा जी के दौर की खूब बाते बताते थे,
जो आगे बढ़ते रहने के लिये प्रेरित करतीं थी.. भगवान आर के धवन जी की आत्मा को शांति प्रदान करे।#RIP https://t.co/QzWVxETiZc— Alka Lamba (@LambaAlka) August 6, 2018
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री आर. के. धवन जी के निधन पर उत्तराखंड पीसीसी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व० श्री आर के धवन कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे व रणनीतिकारों में से एक थे, उनका निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।@pritamSpcc pic.twitter.com/s4lXKkcCwT
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) August 7, 2018
.@INCIndia के वरिष्ठ नेता श्री आर.के.धवन जी के निधन पर हार्दिक सम्वेदनाएं।
आपके मार्गदर्शन में अर्जित किया ज्ञान हमारे लिए अमूल्य है।कदम-कदम पर आपकी दूरदर्शिता ने हमारा मार्ग प्रशस्त किया,जो अतुलनीय है। कांग्रेस के प्रति आपकी निष्ठा,विश्वास एवं समर्पण की भावना सदैव स्मरणीय रहेगी। pic.twitter.com/dqXms2JIhg— Asha Kumari (@AshaKumariINC) August 6, 2018
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री आर के धवन जी के निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री@SachinPilot जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। @INCIndia pic.twitter.com/nIncYFlx0Y
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) August 6, 2018