हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मसाला मूवी करने को लेकर उनकी आलोचना करने वाले एक ट्रोलर को करारा जवाब दिया और एक छोटी सी सलाह भी दी। यह तब शुरू हुआ जब वरुण धवन ने फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ की तारीफ की।

वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा, “‘हॉब्स एंड शॉ’ देखी। एक बेहतरीन सिनेमा देखने को मिला। रॉक ने इसमें जान डाल दी। लंदन का पीछा करने वाला सीन सबसे बेहतरीन है।” अभिनेता के ट्वीट पर इस फिल्म के स्टार ड्वेन जॉनसल ने रिप्लाई भी किया। हालांकि, एक ट्वीटर यूजर ने वरुण धवन के इस ट्वीट पर उन्हें हॉलिवुड फिल्में प्रमोट न करने के लिए कहा।
ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हॉलीवुड फिल्मों की तारीफ करने और अमेरिकी लोगों को हमारे रुपये देने से अच्छा है कृपया हमारी फिल्मों को आगे बढ़ाओ और जैसी मसाला मूवी आप करते हो उसे करना छोड़ दो। जिनमें कुछ अच्छा देखने को मिले वह फिल्मे करें। और हां, बॉलीवुड की उन फिल्मों की तारीफ करें, जिनकी कहानी अच्छी होती है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती।”
Instead of promoting #Hollywood movies And Giving americans money please raise our movie quality instead of masala movies that u do… Make Some Content driven films.. Also Promote Good Bollywood Movies Which Remain Unnotified..Make India Proud. @Varun_dvn @karanjohar
— Akshay (@akshay990725) August 3, 2019
दिलचस्प बात यह है कि इस ट्विटर यूजर ने खुद अपने कवर पेज पर हैरी पॉटर की तस्वीर लगा रखी थी। वरुण ने ट्रोल को जवाब देते हुए कहा, “शायद जब आप लोगों को सलाह देने की कोशिश कर रहे थे, आपको अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर हैरी पॉटर की नहीं लगानी चाहिए थी। क्या करोगे बेटा, अब सोने चले जाओ।”
Maybe you should not have Harry Potter as your profile picture when you try to teach people what to do son. Now go to bed ? https://t.co/wMBFC4a1AC
— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 3, 2019
इसी बीच, वरुण द्वारा फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ को पसंद किए जाने पर रेसलर-अभिनेता-निमार्ता ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक’ ने खुशी जाहिर की और कहा कि बॉलीवुड का अभिनेता महान है। उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे खुशी है ब्रदर कि तुम्हें फिल्म अच्छी लगी। तुम महान हो।” (इंपुट: आईएएनएस के साथ)