लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुका प्रत्याक्षी वाराणसी से चला रहा था सेक्स रैकेट

2

वाराणसी में एक डेंटल क्लीनिक में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। रामनगर के क्षेत्र के वाजिदपुर मोहताज खाना में एक डेंटल क्लिनिक में रंगरेलियां मना रहे तीन पुरुषों व चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के मोहताजखाना के पास लोक निर्माण विभाग के बने हुए दो कमरों में डेंटल क्लिनिक चलती थी। डेंटल क्लिनिक का मालिक बालेश्वर सिंह चौहान राजनीति में भी सक्रिय था और चंदौली सीट से सांसदीय व मुगलसराय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुका है।

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें चकिया के सिकंदरपुर निवासी मनोज पटेल व मंगल पटेल सहित क्लिनिक चलाने वाला बालेश्वर चौहान शामिल है। पुलिस ने मुखबिर से मिी सूचना के आधार पर डेंटल क्लिीनिक पर छापा मारा।

पुलिस के मुताबिक, बालेश्वर इस बार भी विधानसभा चुनाव में अपने वोटरों को रिझाने के लिए महिलाओं की पेशकश कर रहा था। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ देहव्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Previous articleAir India removes 57 over-weight crew members from flying duty
Next articleMishra, Patnaik, Kumar in race for Delhi Police chief’s post